खटीमा: सुरई रेंज की टीम ने ऊंची महुवट गांव के दो युवकों को चीतल के मांस सहित किया गिरफ्तार

खटीमा: सुरई रेंज की टीम ने ऊंची महुवट गांव के दो युवकों को चीतल के मांस सहित किया गिरफ्तार

खटीमा, अमृत विचार। वन विभाग की सुरई रेंज की टीम ने ऊंची महुवट गांव के दो युवकों को चीतल के मांस सहित गिरफ्तार किया है। वन विभाग आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रहा है।

सुरई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल ने शुक्रवार शाम मिली सूचना पर तत्काल टीम भेजकर दो युवकों को चीतल के मांस सहित पकड़वाने में सफलता हासिल की। डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी टीम के साथ कक्ष संख्या-20 में पहुंचे। जहां वनकर्मियों को देख दो युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा गया।

टीम ने उनके कब्जे से तीन किलो चीतल का मांस बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने स्वयं को ऊंची महुवट निवासी संदीप राणा और निखिल राणा बताया। आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण की धारा 9/51 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

रेंज अधिकारी मनराल ने बताया की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें जंगल में चीतल मरा हुआ मिला था तो वह उसका मांस ले आए। बरामद मांस जांच के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा अमर सिंह बिष्ट, अजमत खान, ललित मनराल, बाबूराम आदि शामिल रहे।