महाकुंभ 2025 : प्रयागराज का बदलेगा रंग-रूप, सड़कों पर छाएगी हरियाली

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज का बदलेगा रंग-रूप, सड़कों पर छाएगी हरियाली

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत अभी से सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। ग्रीन कवर को बढ़ाया जा रहा है और मंदिरों का कायाकल्‍प शुरु कर दिया गया है। प्रयागराज में साल 2025 की शुरुआत में महाकुंभ मेले का आयोजन होना है। जो श्रद्धालु इस 45 दिन के पवित्र कुंभ मेले के दौरान आस्‍था की डुबकी लगाना चाहते हैं, उनके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसे देखने के लिए प्रयागराज मे लोग कल्पवास करेंगे।

बता दे कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल पहले ही 13 जनवरी 2025 में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्राचीन नागवासुकी मंदिर का कायाकल्‍प किया जा रहा है। किसी भी श्रद्धालु को इस बार कोई समस्‍या ना हो, इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार विशेष परियोजनाएं लेकर आ रही है।

मेला अधिकारी विजय किरन आनन्‍द ने हाल ही में कुंभ मेले के क्षेत्र के करीब सड़कों के चौड़ीकरण के प्रोजेक्‍ट की जांच की थी। वहां सड़कों पर पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा, ‘कुंभ मेले से पहले प्रयागराज की सड़कों को नया लुक दिया जाएगा, पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा, कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे। साथ ही प्रचीन मंदिर को भी नया लुक दिया जाएगा।

बताया गया कि सरकार इस बार कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का अनुभव शानदार रहना चाहिए। वो उत्‍तर प्रदेश की क्‍लीन और ग्रीन इमेज लेकर वापस जाने चाहिए। इसी दिशा में पहला कदम आगे बढ़ाते हुए हमने अभी मेले के क्षेत्र के समीप सड़कों को चौड़ा कर वहां ग्रीन कवर बढ़ाने का निर्णय लिया है। फिलहाल 10 मार्गों को शॉटलिस्‍ट किया गया है।

प्राचीन नागवासुकी मंदिर का होगा कायाकल्‍प
प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम को अगले 15 दिन के भीतर प्रपोजल बनाकर देने के लिए कहा है। इसमें उन्‍हें मेले के समीप के क्षेत्र को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए रिपोर्ट देनी जो। गंगा नदी के किनारे बने प्राचीन नागवासुकी मंदिर प्रयागराज का कायाकल्‍प किया जायगा।

चंद्रशेखर आजाद पार्क में बनेगी कृत्रिम झील
 महाकुंभ से पहले ऐतिहासिक चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक कृत्रिम झील बबनायी जाएगी। जिसके लिये खुदाई कराई जायेगी। कृत्रिम झील के लिए सरकार की तरफ से प्रारंभिक 1.15 करोड़ रुपये की इंस्‍टालमेंट दे दी गई है. साथ ही 21.26 करोड़ की राशि नागवासुकी मंदिर के कायाकल्प के लिए दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें -चंद्रशेखर के हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंबाला से पकड़े गए चारों आरोपी

ताजा समाचार

ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस, Jaat का धूम बरकरार
Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें
वक्फ प्रदर्शन: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच NIA को सौंपने की मांग की 
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने वाले क्या दाऊद को नहीं ला पाने का भी जिम्मा लेंगे: कांग्रेस
'वह इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं', दानिश अली ने मायावती पर किया पलटवार