UP सीएम की फ्रांस तक धूम, प्रोफेसर ने Tweet कर लिखा 24 घंटे में योगी आदित्यनाथ बंद कर देंगे दंगे
By Jagat Mishra
On
लखनऊ, अमृत विचार। फ्रांस में दंगों का सिलसिला जारी है। वहां के बुद्धिजीवी इसके लिए सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। इसके बीच फ्रांस के प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने ट्वीट कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजने को कहा है। उनका कहना है कि योगी मॉडल से पूरे यूपी की कानून व्यवस्था बहुत बढ़िया हुई है। उन्होंने लिखा कि अगर सीएम योगी यहां आ जाएं तो 24 घंटे में दंगे बंद करवा देंगे।
India must send @myogiadityanath to France to control riot situation there and My God,he will do it within 24 hours.
— Prof.N John Camm (@njohncamm) June 30, 2023
ये भी पढ़ें -महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत