काशीपुरः चंद्रशेखर आजाद मामला- आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की मांग

काशीपुर, अमृत विचार। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रासुका की कार्रवाई कराने की मांग की है।
गुरुवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार यूसुफ अली को सौंपा। जिसमें कहा गया कि बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें- काशीपुरः युवक की मौत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
चंद्रशेखर आजाद द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ व मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था, लेकिन शासन-प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया।
ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय गौतम, उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र मुखिया, विपिन जाटव, मीनाक्षी, सोनिया, नितेश, फैजुल रहमान, ताहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- काशीपुरः साइबर ठग ने उद्योगपति के खाते से उड़ाए लाखों रुपये, रिपोर्ट दर्ज