बरेली: बकरीद पर सात घंटे का रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की शहर में रहेगी पाबंदी
By Vikas Babu
On
बरेली, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। गुरुवार सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रोडवेज की बसें भी बड़ा बाईपास होकर आ सकेंगी।
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि नमाज के समय ईदगाह और मस्जिदों में नमाजियों की संख्या अधिक होने के कारण नमाजी ईदगाह और मस्जिदों के सामने, सड़कों और खाली स्थानों पर भी नमाज अदा करते हैं। जिसके कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। इसी कारण भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है।
- बदायूं रोड से आने वाले सभी भारी वाहन रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड से फरीदपुर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन रामगंगा तिराहा से चौपुला पुल की तरफ नहीं आएगा।
- लखनऊ से दिल्ली-मेरठ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- दिल्ली-मेरठ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा बड़ा बाईपास से फरीदपुर होते हुए निकलेंगे।
- पीलीभीत और नैनीताल से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास फरीदपुर होते हुए लखनऊ को जाएंगे।
- पीलीभीत और बीसलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जो जनपद बदायूं की तरफ जाएंगे। वह विलयधाम और नवदिया झादा से फरीदपुर, बुखारा मोड से रामगंगा होते हुए रवाना होंगे। वापसी का भी यही मार्ग होगा।
- पीलीभीत और नैनीताल से आने वाले भारी वाहन दिल्ली के लिए बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।
- बरेली से बदायूं जाने वाले भारी वाहन सेटेलाइट, जीरो प्वाइंट इनवर्टिस तिराहा, फरीदपुर, बुखारा मोड से रामगंगा होते हुए जाएंगे।
- दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें परसाखेड़ा तिराहा से बडा बाईपास विलय धाम से बैरियर-दो से सेटेलाइट तिराहा से चौकी चौराहा से पुराना बस स्टैंड को जाएंगी। यही रूट बरेली से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का भी होगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: 30% मुनाफे के लालच देकर 1.32 लाख की ठगी, SSP के आदेश पर रिपोर्ट