बरेली: दो दिन में 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी वीडीओ की परीक्षा
59,772 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से दो दिन में चार पालियों में 24,541 ने ही दी परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा बरेली में दो दिनों में 35 हजार अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। मंगलवार को दूसरे दिन 31 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से गई। दोनों पालियों में परीक्षा होने के बाद प्रशासन ने कॉपियों को सुरक्षित रखवा दिया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समाज कल्याण पर्यवेक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी के पदों के लिए 31 केंद्रों पर दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा हुई। मंगलवार को पहली पाली में पंजीकृत 14937 अभ्यर्थियों में से 6241 ने परीक्षा दी, जबकि 8696 ने छोड़ दी। इसी तरह से दूसरी पाली में पंजीकृत 14937 में से 6270 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 8667 ने परीक्षा छोड़ दी।
मंगलवार को दोनों पालियों में 12,511 अभ्यर्थी बैठे, जबकि 17,363 ने परीक्षा छोड़ दी। इस तरह से दो दिन में 59,772 के स्थान पर 24,561 ने ही परीक्षा दी है। वहीं, 35,211 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से दूरी बना ली। पहले दिन सॉल्वर गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद मंगलवार को अधिक सख्ती रही। परीक्षा के नोडल अधिकारी व एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय भी दोनों पालियों में काफी चौकन्ने रहे। कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपियों को कड़ी निगरानी में डबल लॉक में रखवा दिया गया है।
आसान पेपर से चेहरे पर मुस्कान
परीक्षा के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। राजकीय इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों से निकल रहे अभ्यर्थी खुश थे। कागज, मुस्कान, अरविंद, संजय, राधिका, दिव्यांशी, अनिरुद्ध आदि अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर काफी अच्छा रहा। जिस हिसाब से तैयारी की थी, प्रश्न पत्र कहीं उससे सरल आया था। उम्मीद है कि अच्छे नंबरों से यह परीक्षा पास होंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: फिल्मी स्टाइल में सिगरेट का छल्ला बनाकर तमंचे से किया फायर, वीडियो वायरल