मेघालय: बिजली गिरने से एक परिवार के छह सदस्य झुलसे
On

शिलांग। मेघालय के री-भोई जिले के उमसोहलैत गांव में सोमवार को एक घर पर बिजली गिरने से एक परिवार के छह सदस्य झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। छह घायलों में से एक शिशु गंभीर रूप से घायल है और उसे यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि घर जलकर राख हो गया।
ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों की एकजुटता पर नरेंद्र मोदी का प्रहार