असदुद्दीन ओवैसी ने किया बड़ा दावा, कहा- नूपुर शर्मा की एक बार फिर से बीजेपी में...
By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर एक बड़ा दावा किया है। ओवैसी ने कहा कि नूपुर शर्मा की एक बार फिर से बीजेपी में वापसी होने वाली है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने करते हुए कहा कि एक महीने के अंदर बीजेपी नूपुर शर्मा का राजनैतिक पुनर्वास करने वाली है। वो एक बार फिर से सबके सामने आएगीं।
बता दें ओवैसी महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड मिला है, मैं पूछता हूं कि नूपुर शर्मा किस पार्टी की थी, जिसने हमारे रसूल की शाने में गुस्ताखी करने की कोशिश की है, ये आपकी मुसलमानों से मोहब्बत है?
ये भी पढे़ं- Air India की फ्लाइट में शर्मनाक हरकत, यात्री ने किया टॉयलेट, गिरफ्तार