गरमपानी: विद्युत विभाग के खिलाफ चढ़ा युवाओं का पारा

गरमपानी, अमृत विचार। हाईवोल्टेज से विद्युत उपकरण फूंकने तथा अब विद्युत कटौती से गांव के युवाओं का पारा चढ़ गया। विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। बाद में पुतला आग के हवाले किया गया। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।
समीपवर्ती टूनाकोट, तिपोला तथा बगवान कोटिला गांव के युवा सड़क पर उतर आए। आक्रोशित युवाओं ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही हाईवोल्टेज से कई लोगों के विद्युत उपकरण फुंक चुके हैं। लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
अब अघोषित विद्युत कटौती कर दी जा रही है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा गांव के वासिदों को भुगतना पड़ रहा है। नाराज युवाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला आग के हवाले भी किया। इस दौरान अमित मेहरा, कृपाल मेहरा, अर्जुन जीना, नीरज मेहरा, नीरज जोशी, अमन जोशी, करन मेहरा, नितिन मेहरा, गोपाल सिंह, चंदन सिंह, कृपाल सिंह, कुबेर सिंह आदि मौजूद रहे।