रामनगरः मानसून के आते ही प्रशासन अलर्ट, बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

रामनगरः मानसून के आते ही प्रशासन अलर्ट, बाढ़ सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर

रामनगर, अमृत विचार। बाढ़ सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है। बाढ़ की सुरक्षा के लिए पांच सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं। नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा के लिए बनें चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर पल नदी के बढ़ते व घटते जलस्तर पर नजर रखकर इसकी पल-पल की सूचना तहसील मुख्यालय पर देते रहें। इसके अलावा अग्निशमन दल, एनडीआरफ की टीमें, पुलिस बल को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं। 

इस गांव के लिये भेजा गया तीन माह का राशन

आगे उन्होंने बताया कि चुकुम गांव जो बरसात के दिनों में पूरी तरह से अलग-थलग हो जाया करता है। इसलिए चुकुम के ग्रामीणों के लिए तीन माह का राशन सितम्बर तक भेज दिया गया है। उधर, एसडीएम गौरव चटवाल ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है। 

नदी में उतरने पर भी रोक

सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता तरुण कुमार बंसल ने कोसी व अन्य नदियों में स्नान, शौच, कपड़े धोने के लिए उतरने वालों को चेताया है कि नदियों में कभी भी पानी बढ़ सकता है। जो उनके लिए खतरा है यदि फिर भी कोई नदियों में उतरता देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रानीखेतः स्टेरॉयड इंजेक्शन से बिगड़ी युवक की तबियत, ट्रेनर के खिलाफ तहरीर, जांच में जुटी पुलिस