समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत : बाबूराम गोंड

गोंड समाज ने मनाया महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस

समाज के लोगों को एकजुट होने की जरूरत : बाबूराम गोंड

अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या के कटरा स्थित गोंड पंचायती मंदिर में गोंड समाज के लोगों ने वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया। मुख्य अतिथि गोंड महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड ने महारानी दुर्गावती के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को महारानी दुर्गावती के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। 

बाबूराम गोंड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने समाज को छला है, ऐसे में समाज के लोग अब दूसरों से आशा रखना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अब एकजुट हो और अपने हक व हित के लिए संघर्ष करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा मिले। 

छोटेलाल यादव ने कहा कि सभी दलों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए समाज के लोगों का केवल इस्तेमाल किया है, उनके हितों के लिए कभी कुछ किया नहीं है। उन्होंने कहा यदि गोंड समाज के लोगों को अब एकजुट होने की जरूरत है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण घुरिया व संचालन राम अनन्त के किया। इस अवसर पर संतोष गोंड, परवीन, अशोक कुमार, रामतिलक, प्रेम गोंड, रामसुंदर गोंड, कुसुमलता गोंड, मंगल गोंड, प्रमोद गोंड, राधेश्याम गोंड सहित कई मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सड़क निर्माण तक गुदड़ीबाजार से अयोध्या रोड हुई पूरी तरह से ब्लॉक, 24 घंटे बाद भी यातायात डायवर्जन की नहीं आई है सुधि

ताजा समाचार

लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी: आंगनबाड़ी वर्कर के साथ CDPO भी जांच के घेरे में, कोर्ट के आदेश पर FIR
Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से चलाया गया निःशुल्क टीकाकरण अभियान, 76 किशोरियों को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन
मुरादाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार...रिएल एस्टेट कारोबारी के घर में की थी लूट 
Infosys ने सीईओ सलिल पारेख के लिए 51 करोड़ रुपये के ईएसओपी अनुदान को दी मंजूरी 
लखीमपुर: खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में गिरा 2 साल का मासूम, पल भर में बुझ गया घर का चिराग
Kanpur: एक इंजेक्शन से दूर होगी खून की कमी, GSVM के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में खुला डे-केयर एनीमिया वार्ड, पीड़ित महिलाओं की होगी पूरी देखभाल