लखनऊ: KGMU में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, आवेदन के समय करना होगा यह काम

लखनऊ: KGMU में लिखित परीक्षा के आधार पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, आवेदन के समय करना होगा यह काम

लखनऊ/अमृत विचार। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में डॉक्टरों को नौकरी के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। साथ ही आवेदन करने के समय पारिवारिक ब्योरा भी देना होगा। अभी तक मिले आवेदन में पता चला कि 100 से ज्यादा आवेदन ऐसे हैं जिनके कम से कम एक रिश्तेदार केजीएमयू में पहले से कार्यरत हैं। ऐसे आवेदकों को भर्ती परीक्षा प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है।

केजीएमयू में डॉक्टर व कर्मचारियों की नियुक्ति में परिवारवाद के आरोप लगते हैं। पिछले साल प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टर की भर्ती सवालों के घेरे में आ गई थी। मामले की शिकायत राजभवन में हुई थी। जिसमें कहा गया है कि 43 डॉक्टर ऐसे हैं जिनके परिवार के कम से कम एक सदस्य केजीएमयू में वर्तमान या पूर्व में तैनात रह चुके हैं। 

राजभवन के निर्देश के बाद केजीएमयू प्रशासन हरकत में आया। पहली बार डॉक्टरों की नौकरी के लिए अभ्यर्थियों से उनके करीबी रिश्तेदार की सूचना देने को कहा गया है। गौरतलब है कि केजीएमयू में अभी तक डॉक्टरों को साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति होती थी। 

पहली बार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर कराई जा रही है। परिवारवाद के आरोपों से बचने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने पहले से काम कर रहे पति-पत्नी और रिश्तेदारों की सूची के साथ ही इस बार के आवेदकों के रिश्तेदारों का ब्यौरा भी मांग है।

आवेदनों की स्क्रीनिंग कराई गई। जिन अभ्यर्थियों के परिवार के सदस्य केजीएमयू में कार्यरत हैं, उन्हें भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इन डॉक्टरों की सूची केजीएमयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है..., डॉ. बिपिन पुरी, कुलपति, केजीएमयू।