अयोध्या: रामपथ से जुड़ेंगी 76 गलियां, जलभराव संकट होगा दूर, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

सआदतगंज से नयाघाट तक बिछाई जा रही स्टॉर्म वाटर लेन

अयोध्या: रामपथ से जुड़ेंगी 76 गलियां, जलभराव संकट होगा दूर, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या में नयाघाट से सआदतगंज तक 13 किलोमीटर में बनने वाले रामपथ से शहर की 76 गलियों को जोड़ा जाएगा। इससे न सिर्फ गलियों का विकास हो सकेगा बल्कि जलभराव की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। जलभराव को रोकने के लिए स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही पथ पर आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रैफिक सिग्नल लाइट भी लगाई जाएंगी।

13 किलोमीटर में तैयार किये जा रहे रामपथ पर स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जिसे सड़क से होते हुए शहर के बाहर निकाला जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस योजना से शहर में होने वाले जलभराव को रोका जा सकता है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार बताते हैं कि राम पथ पर बिछाई जा रही पाइप लाइन के हर 50 मीटर पर एक ब्लॉग बनाया जाएगा। जो घरों से निकलने वाले पानी और शहर के अंदर गलियों की नालियों को इस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। इनसे प्रमुख गलियों और रामपथ पर जलभराव जैसी स्थिति नहीं होगी। 

महापौर ने जल्द जल आपूर्ति का दिया निर्देश
रामपथ पर तीन दिन पहले हुए खोदाई के दौरान वाटर पाइप लाइन टूट गई थी, जिसके कारण कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित हो गई थी। इसके साथ श्री राम अस्पताल क्षेत्र में जलभराव जैसी स्थित बन गई थी। इस टूटे पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही है। शनिवार को मेयर गिरीश पति त्रिपाठी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान श्रीराम अस्पताल के सामने 16 इंच की वाटर सप्लाई पाइप फट जाने से कई ट्यूबेल नहीं चल पा रहे थे। जल्द से जल्द जलापूर्ति ठीक कराने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से मां-बेटे की मौत, बहन घायल

ताजा समाचार