प्रयागराज: एसटीएफ ने नकली नोटों के सप्लायर को दबोचा, 3.40 लाख रुपए नोट बरामद
25 हजार के इनामी के पास मिले के 2000 के नकली नोट

प्रयागराज/अमृत विचार। एसटीएफ ने गुरुवार की रात यमुनानगर के छिवकी स्टेशन के बाहर नकली नोट के सप्लायर को दबोच लिया। जिसके पास से 3.40 लाख रुपए बरामद किए गए। पकड़ा गया युवक विश्वजीत सरकार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। एसटीएफ गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है। उसके पास से एक आधारकार्ड, एक एंड्रॉयड मोबाइल और 1020 नकद बरामद किए।
पूछताछ में पता चला कि वह नकली नोटों का कारोबारी है। एसटीएफ के मुताबिक यह रुपए वह देने के लिए प्रयागराज आया था। पूछताछ में विश्वजीत ने बताया कि बरामद जाली नोट सुभाष मंडल द्वारा उसके माध्यम से मदनलाल व बबलू चौरसिया को मालदा में दिया गया था। मदनलाल व बबलू चौरसिया नकली नोटों के माफिया अच्छेलाल चौरसिया के करीबी हैं, जो उनके कहने पर सुभाष मंडल से भारतीय जाली मुद्रा लेने मालदा पश्चिम बंगाल गए थे। जहां से 3.40 लाख के 2000 रुपए के नोट जो नकली थे, सुभाष मंडल व विश्वजीत सरकार से लिए थे।
सुभाष मंडल और विश्वजीत सरकार लगातार फरार चल रहे थे। 9 फरवरी 2023 को दोनों के खिलाफ 25 - 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वर्ष 2019 में भी एसटीएफ की टीम ने सुभाष मंडल व विश्वजीत सरकार सहित पांच लोगों को 2.42 लाख रुपए के भारतीय जाली मुद्रा के साथ सिविल लाइन से गिरफ्तार किया था।
विश्वजीत सरकार ने पूछताछ करने पर बताया कि 9 अगस्त 2022 को सुभाष मंडल के कहने पर उसने अच्छेलाल चौरसिया द्वारा भेजे गए मदनलाल व बबलू चौरसिया को 3.40 लाख रुपए की भारतीय जाली मुद्रा दी थी। इससे पहले भी वह भारतीय जाली मुद्रा का काम करने वाले पश्चिम बंगाल के नकली नोट के माफिया दीपक मंडल, उसके रिश्तेदार व सहयोगी सुभाष मंडल के साथ मिलकर नकली नोटों का कारोबार करता रहा। आज की गिरफ्तारी के बाद नैनी कोतवाली में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
एसटीएफ के एसीपी नावेंदु सिंह ने बताया कि 22 जून को इंस्पेक्टर अनिल सिंह, एसआई वेद प्रकाश पांडे, हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव, प्रभंजन पांडे, पंकज तिवारी, कांस्टेबल किशनचंद की टीम ने छिवकी रेलवे स्टेशन के बाहर मुखबिर की सटीक सूचना पर विश्वजीत सरकार पुत्र गेंदू सरकार निवासी जयनपुर, वैष्णो नगर, मालदा, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल