नैनीताल: निर्माण कार्यों पर नगर निगम रुद्रपुर से जवाब तलब

नैनीताल: निर्माण कार्यों पर नगर निगम रुद्रपुर से जवाब तलब

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट ने रुद्रपुर में नजूल भूमि पर नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे बहुमंजिला सभागार और नालों के ऊपर शौचालय के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई की।

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने नगर निगम से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 नवम्बर की तिथि नियत की गई है। बुधवार को सुनवाई के दौरान नगर निगम की तरफ से कहा गया कि बैगुल नदी में जो कूड़ा फैला है उसे शीघ्र हटाकर नदी को साफ किया जाएगा।

मामले के अनुसार, आवास विकास रुद्रपुर निवासी रामबाबू ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि नगर निगम द्वारा बैगुल नदी में कूड़ा डाला जा रहा है जिसकी वजह से नदी प्रदूषित हो चुकी है। नगर निगम ने शहर में नाले के ऊपर शौचालय बना दिया है, नगर निगम द्वारा नजूल भूमि पर बिना सरकार व बिना जिला विकास प्राधिकरण की अनुमति के सभागार बनाया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। इसकी शिकायत जब उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण से की तो जिला विकास प्राधिकरण ने इस अवैध निर्माण पर नगर निगम के ऊपर 1 करोड़ 72 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि बैगुल नदी से कूड़ा हटाकर उसे साफ कराया जाये, नाले के ऊपर बने शौचालय को हटाया जाये और नजूल भूमि पर बन रहे बहुमंजिला सभागार को हटाया जाये। जिला विकास प्राधिकरण ने जो 1 करोड़ 72 लाख रुपये जुर्माना नगर निगम पर लगाया है, उसे दोषी अधिकारियों से वसूला जाए।

ताजा समाचार

IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक
SRH vs GT: ईशांत शर्मा ने तोड़ा IPL नियम, लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी मिला
छेड़छाड़ मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का विवादित बयान, कहा- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं