मऊ का लाल भी करेंगा पीएम मोदी-बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में डिनर, जानिए कौन है यह शख्स

मऊ/बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा में पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के लाल शक्ति सिंह की उपस्थिति पूरे पूर्वांचल को गौरवान्वित करने वाली साबित होगी। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति वाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में बुधवार रात्रि होने वाली भोज में शामिल होने के लिए मऊ के लाल शक्ति सिंह को व्हाइट हाउस से आधिकारिक निमंत्रण पत्र मिला है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह वर्तमान में भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं, जो फिलहाल पिछले एक माह से भारतीय प्रतिनिधि के रूप में अमेरिका में प्रवास कर रहे हैं।
एक माह पूर्व भाजयुमो नेता शक्ति सिंह को भारतीय प्रतिनिधि के रूप में भारत सरकार द्वारा अमेरिका भेजा गया। जहां वह भारतीय संस्कृति व सांस्कृतिक गतिविधियों को अमेरिका में जुटे विश्व के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ साझा कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य देशों की गतिविधियों को भी काफी बारीकी से समझ रहे हैं।
इसके साथ ही शक्ति सिंह द्वारा अमेरिका स्थित दोनों सदनों के साथ ही स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय भ्रमण व अप्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर सांस्कृतिक गतिविधियों का आदान प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में उनकी वापसी 10 जून को सुनिश्चित थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राजकीय यात्रा के सूचना के बाद उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा वहां रुकने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। जिन्हें आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इस सूचना से केवल मऊ ही नहीं बल्कि समूचा पूर्वांचल अपने आपको गौरवान्वित महसूस करने लगा है।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़ : फर्जी एसडीएम को छोड़ना खैर थाना पुलिस को पड़ा भारी, एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट