हल्द्वानी: वार्ड नं. 50 में तीन दिन से नहीं आया पानी, विभाग ने नहीं भेजा टैंकर
पार्षद नीमा भट्ट ने लगाया जल संस्थान पर टैंकर नहीं भेजने का आरोप
सोमवार को शिकायत लेकर पार्षद पहुंची अधिशासी अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता के निर्देश के बाद उपलब्ध करवाया टैंकर
हल्द्वानी, अमृत विचार। वार्ड नं. 50 की पार्षद नीमा भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 3 दिन से पानी नहीं आ रहा है। पार्षद ने बताया कि आदर्श नगर मुखानी क्षेत्र में जल संस्थान टैंकर भेजने का आश्वासन दे रहा है लेकिन टैंकर नहीं भेजा जा रहा है।
क्षेत्र के बसंत विहार फेज 1, फेज 2, सुनार गली, मित्र कॉलोनी, गणेश विहार, जगन्नाथ विहार के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाएं, बच्चे से लेकर बूढ़े तक 1 किलोमीटर दूर रूपनगर स्थित ट्यूबवेल से पानी लाने को मजबूर हैं। क्षेत्र में जल संस्थान गौला के डायरेक्ट पानी की आपूर्ति करता है।
नीमा भट्ट ने बताया कि सोमवार को फोन पर जल संस्थान के अधिकारियों से बात की जिस पर टैंकर भेजने की बात कही लेकिन टैंकर नहीं भेजा जिस पर उन्होंने खुद विभाग के कार्यालय में आकर अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली को समस्या से अवगत कराया।
अधिशासी अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर भेजने के निर्देश दिए। पार्षद ने बताया कि विभाग ने दोपहर बाद टैंकर उपलब्ध करवाया तब जाकर लोगों को राहत मिली।