सुलतानपुर : अंतिम संस्कार में शामिल होने गए किशोर की नदी में डूबने से मौत

सुलतानपुर : अंतिम संस्कार में शामिल होने गए किशोर की नदी में डूबने से मौत

अमृत विचार, सुलतानपुर । अंतिम संस्कार में शामिल होने गए किशोर नदी में घाट पर दूसरी तरफ नहाने चले गए। जहां पानी गहरा होने के कारण डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

रविवार को कुड़वार थाना क्षेत्र के जयरामपुर परसीपुर गांव निवासी कृष्णा दूबे (16) पुत्र दिनेश कुमार दूबे गांव के त्रिभुवन की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने गोमती नदी के घाट पर गया था। अंतिम संस्कार के बाद गांव निवासी किशोर प्रदीप पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय के साथ किशोर कृष्णा नदी में दूसरी तरफ नहाने चला गया। जहां दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

89760

इसी बीच वहां मौजूद मछुआरों ने प्रदीप पांडेय को बचा लिया। जबकि कृष्णा नदी में डूब गया। जिसकी सूचना प्रदीप ने कृष्णा के घर वालों को दी। सूचना पर पहुंचे घर वालों व पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू की। नदी से गोताखोरों ने किशोर को बाहर निकाल कर कुड़वार सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने किशोर कृष्णा दूबे को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए। थक हार पुलिस ने परिजनों से लिखित में पोस्टमार्टम से इंकार की बात लेकर शव को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित बयान दिया गया कि पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। शव को पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया गया।

मां-बाप का इकलौता पुत्र था कृष्णा

मृतक किशोर अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी दो छोटी बहने नैना (14) व नंदिनी (12) हैं। मृतक के पिता रोजी रोजगार के सिलसिले में परदेश में रहते हैं। मृतक की मां रेखा दूबे सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - बस्ती : राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा में उठा पिछड़ा वर्ग को समुचित अधिकार देने का मुद्दा

ताजा समाचार

समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन 
एक माह पहले पिता की मौत...अब मां-बेटे ने भी सड़क हादसे में तोड़ा दम: कानपुर में तीन बहनों के नहीं थम रहे आंसू, बोली- हे! भगवान क्या किया
Kanpur: ब्लैक स्पॉट चिह्नित पर सुरक्षा और संरक्षा पर कुछ नहीं, सड़क हादसों में हर दिन हो रहीं दो मौतें, खून से लाल हो रहीं सड़कें
कनाडा में तेज हुई सियासी हलचल, 9 मार्च को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव...इन नेताओं के नाम रेस में शामिल