संभल: किशोरी के साथ जंगल में तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म

चार जून को शौच के बहाने किशोरी को खेत पर ले गई थी महिला, समाधान दिवस में गुहार लगाने पर सीओ ने दिये कार्रवाई के निर्देश

संभल: किशोरी के साथ जंगल में तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म

संभल/बबराला, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में शौच को गई किशोरी के साथ दो युवकों ने तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान एक महिला युवकों की मददगार बनी। पुलिस ने दो सप्ताह बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

जुनावई कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी को लेकर उसके परिजन शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे। अधिकारियों के सामने फरियाद रखते हुए कहा कि चार जून को गांव की एक महिला रात करीब आठ बजे 16 वर्षीया किशोरी को शौच के बहाने अपने साथ जंगल में ले गयी। खेत में पहले से ही मौजूद दो युवकों ने किशोरी को तमंचे से भयभीत कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। 

किशोरी के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रात में ही खेतों में तलाश किया। तब किशोरी नग्नावस्था में खेत में बेहोश पड़ी मिली। छह जून की सुबह परिजन किशोरी को लेकर रिपोर्ट लिखाने जुनावई थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। सीओ गुन्नौर आलोक सिद्धू ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जुनावई पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- संभल: युवक ने रात के अंधेरे में मंदिर में देव प्रतिमा तोड़ीं, ग्रामीणों में रोष