जसपुर पुलिस ने दो तस्कर व एक वारंटी दबोचा

जसपुर, अमृत विचार। सूत मिल चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर अवैध शराब ले जा रहे मक्खन सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी ग्राम कलिया वाला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 42 पाउच शराब के बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गिरफ़्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप बिष्ट, कांस्टेबल दिनेश तिवारी व मोहन गिरी शामिल रहे। वहीं जसपुर कोतवाली अंतर्गत पतरामपुर चौकी प्रभारी भूपाल राम पौरी द्वारा पुलिस टीम के साथ पुरानी रूई धागा फैक्ट्री के पास से बलविंदर सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी वन निगम डिपो के पास भोगपुर डाम तीरथनगर, जसपुर को 57 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। टीम में एसआई भूपाल राम पौरी, कां. सचिन कुमार, सुभाष कुमार शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस ने वारंटी गुरमेज सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम फाजलपुर जसपुर उसके घर फजलपुर से गिरफ्तार किया