अयोध्या : कीचड़ से लथपथ रामपथ, लोग बोले - मुख्यमंत्री जी इधर भी देख लेते 

अयोध्या : कीचड़ से लथपथ रामपथ, लोग बोले - मुख्यमंत्री जी इधर भी देख लेते 

अयोध्या, अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ पर दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। गुरुवार सुबह नियावां चौराहे से लेकर साहबगंज तक डाले गए पानी से पूरे मार्ग पर कीचड़ फैल गया। बड़ी गाड़ियां तो जैसे-तैसे निकल जा रहीं ई-रिक्शा और बाइक वाले फिसल रहे हैं।
   
लोगों का कहना है कि जब डाले गए पानी से मार्ग का यह हाल है तो बारिश में चलना पूरी तरह से नामुमकिन हो जायेगा। नहरबाग के रहने वाले मनोज सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह दो टैंकरों से पानी डाला गया, जिसके चलते कीचड़ फैल गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इधर भी निरीक्षण करना चाहिए था ताकि सच देख लेते। 

उन्होंने बताया कि सुबह दो बाइक सवार फिसल कर गिर गए, जिनमें से एक को चोट आई है। स्थिति यह है कि नियावां से लेकर साहबगंज तक पूरे मार्ग पर मिट्टी बुरी तरह से फैली हुई है। अंगूरीबाग आवास विकास कालोनी मोड़ पर मिट्टी का टीला लगा दिया गया है। पानी डालने के बाद मिट्टी सड़क पर फैल गई है। गुदड़ीबाजार चौराहे के आगे पूरी सड़क पर बड़ा गड्डा लोगों के लिए संकट बन गया है। बैरिकेडिंग लगाई गई थी। वह दोपहर चली तेज हवा से भरभरा कर गिर गई। 

गुदड़ीबाजार लोहा मंडी के अशोक जायसवाल, रेनू अग्निहोत्री और संतोष साहू ने बताया कि बरसात से पहले निर्माण पूरा होना नहीं है। आने वाले दिनों में पूरा रास्ता बंद हो जायेगा। बुधवार अफसर जानबूझ कर मुख्यमंत्री को इधर निरीक्षण कराने नहीं लाए। निर्माण एजेंसी के इंजीनियर प्रदीप शुक्ला का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है बारिश से पहले डक्ट पाट दिए जाएं। अयोध्या में हनुमानगढ़ी के बाद नियावां और साहबगंज तक एक साथ कार्य होगा।

ये भी पढ़ें - रायबरेली : सो रही युवती के अपहरण का लगाया आरोप, पिता ने की एसपी से गुहार

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक