श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब शुरू, एक सप्ताह में मिलेगी रिपोर्ट

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब शुरू, एक सप्ताह में मिलेगी रिपोर्ट

श्रीनगर, अमृत विचार। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से जीनोम सिक्वेंसिंग लैब आरंभ हो गई। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज में नव स्थापित लैब का लोकार्पण किया। अति आधुनिक तकनीकी से युक्त लैब के उद्घाटन अवसर पर डा. रावत ने प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताते कहा कि अब प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों में जीनोम सिक्वेसिंग लैब स्थापित की चुकी है। मेडिकल कॉलेजों में लैब स्थापित हो जाने से कोविड सहित अन्य महामारियों एवं जटिल रोगों की आसानी से जांच संभव हो सकेगी। 

डॉ. रावत ने कहा कि अब जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिये सैम्पल बाहर नहीं भेजे जायेंगे, बल्कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ही जीनोम सिक्वेंसिंग होगी। इससे कोरोना महामारी सहित अन्य जटिल रोगों की जांच आसानी से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के चारों मेडिकल कॉलेजों देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में स्थापित जीनोम सिक्वेंसिंग लैब में प्रति माह दो हजार से अधिक जीनोम सिक्वेसिंग की क्षमता है। 

वर्तमान में दून एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेसिंग लैब क्रियाशील है जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लैब का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब का संचालन शुरू कर दिया जायेगा, इसके लिये इनसाकॉग (आईएनएसएसीओजी) में पंजीकरण के लिये एनसीडीसी से अनुमति मांगी गई है। 

यह भी पढ़ें- किच्छाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 231 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार