पीलीभीत: गेहूं की बाली बीन रहे युवक पर बाघ ने किया हमला, ग्रामीणों ने शोर मचाकर बचाया
पूरनपुर , अमृत विचार: खेत में गेहूं की बाली बीन रहे एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। आस पड़ोस में मौजूद लोगों के शोरशराबा करने पर युवक की जान बची। घायल को सीएचसी भर्ती कराया गया।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले राधेश्याम के खेत में सोमवार को कंबाइन मशीन गेहूं की कटाई कर रही थी। सोनू पुत्र गंगाराम खेत में गेहूं की बाली बीन रहे थे। इस दौरान अचानक बाघ ने सोनू पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में सोनू के पैर में गहरे घाव हो गए। चीख पुकार सुनकर खेत में मौजूद अन्य लोग पहुंच गए।
उन्होंने शोरशराबा कर बाघ को भगाया। मौजूद लोगों ने सोनू के परिजनों को सूचना दी। काफी संख्या में लोग खेत पर पहुंच गए। सोनू को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां बता दे पिछले तीन माह से बाघ क्षेत्र में आतंक मचाए हुए हैं। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। दोपहर में हुई बाघ के हमले की घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है। इसके चलते गेहूं की कटाई भी प्रभावित रही।
यह भी पढ़ें- रामपुर: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा...एक ही घर से तीन जनाजे उठे तो मचा कोहराम
