रुद्रपुरः विधायक ने की मांग, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ाई जाए राशन की दुकानें
2.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। विधायक शिव अरोरा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सस्ता गल्ला दुकानों की संख्या में वृद्धि करने और नई दुकानों के आवंटन के लिए विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन दुकानों के आवंटन से लोगों को सुबह से ही लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और राशन भी आसानी से मिल सकेगा।
मंगलवार को कैंप कार्यालय आयोजित बैठक में विधायक अरोरा ने कहा कि मुख्य रूप से घनी आबादी वाले क्षेत्र जैसे ट्रांजिट कैम्प रम्पुरा में बहुत बड़ी आबादी पर मात्र एक ही सस्ता गल्ला की दुकान संचालित है। यहां लोगों को सुबह 4 बजे से राशन लेने के लिये लाइन में लगाना पड़ता है।
वहीं, कई बार लोग राशन से वंचित भी रह जाते हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए विधायक अरोरा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों में दुकानों की संख्या में वृद्धि करने को कहा। साथ ही कहा कि ट्रांजिट कैंप में कम से कम सात दुकानें और रम्पुरा जैसे क्षेत्रों में तीन दुकान हों।
विधायक अरोरा ने कहा कि जिस सस्ता गल्ला दुकान स्वामी की मृत्यु हो गयी है उसे विभाग ने निलंबित कर दिया था। वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी दुकानों की संख्या 52 है या उन पर काफी दुकानें अटैच चल रही हैं। ऐसी दुकानों को पुनः आवंटित किया जाये। विभाग के अनुसार ऐसी दुकानों की कुल संख्या 45 है जिनको नई सिरे से रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आवंटित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि नई दुकानों के आवंटन से जनता को काफी राहत मिलेगी। साथ ही हो रही असुविधा में भी कमी आयेगी। इस अवसर पर खाद्य पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर ग्रामीण हरीश कांडपाल, विनोद तिवारी, भरत सिंह राणा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- टनकपुरः 15 जून को देहरादून में जन आक्रोश रैली में प्रतिभाग करेंगे रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी