गरमपानी: रिवर ड्रेनिंग के नाम पर नाप भूमि तथा नदी में बेतरतीब खदान का आरोप
मुनाफे के फेर में क्षेत्र के लोगों से किया जा रहा खिलवाड़ = नियमों की धज्जियां उठा शिप्रा नदी में जहां तहां हो रहा खदान
जिम्मेदारों की भूमिका पर भी खडे़ हो रहे गंभीर सवाल बेतरतीब ढंग से हो रहे खदान पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण के बाद कार्रवाई का दावा
गरमपानी, अमृत विचार। उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में रिवर ड्रेनिंग के नाम बेतरतीब ढंग से खदान करने तथा क्षेत्र के वासिदों की नाप भूमि खोद डालने पर लोगों की नाराजगी बढ़ गई है। ग्राम प्रधान ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है। बेतरतीब ढंग से खदान पर भविष्य में बाढ़ से होने वाले नुकसान के बढ़ने की आंशका भी है।
गरमपानी खैरना बाजार के ठिक पीछे जहां एक ओर करोड़ों रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिवर ड्रेनिंग के नाम पर नदी क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से खदान किया जा रहा है। आरोप है की एक सिरे से नदी पर रिवर ड्रेनिग के उलट जहां तहां खदान किया जा रहा है।
बेतरतीब ढंग से हो रहे खदान से भविष्य में नदी क्षेत्र में बाढ़ आने पर नुकसान का खतरा बढ़ने की आंशका भी है। नदी में नियमों की धज्जियां उड़ाईं मुनाफे के फेर में जहां तहां खदान किया जा रहा है। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने भी आरोप लगाया है की रिवर ड्रेनिंग के नाम पर अब स्थानीय लोगों की नाप जमीन में भी खदान किया जा रहा है।
एक ओर करोड़ों रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जा रहे हैं दूसरी ओर बेतरतीब ढंग से खदान कर खतरे को बढ़ावा दिया जा रहा है। चेतावनी दी है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा ने दावा किया की निरीक्षण किया जाएगा। अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साफ कहा की जनहित से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।