UP में टूटा रिकॉर्ड: 26672 मेगावाट हुई बिजली की खपत, Power Corporation ने किया Alert

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी में इस साल बिजली खपत का रिकॉर्ड रविवार को टूट गया है। पावर कॉरपोरेशन के मुताबिक रविवार को 26672 मेगावाट बिजली की खपत हुई है। वहीं पिछले साल के जून महीने में अधिकतम बिजली खपत 26589 मेगावाट तक पहुंची थी।
ऐसे में बिजली खपत के रिकॉर्ड टूटने पर पावर कॉरपोरेशन ने सभी निगमों को अलर्ट करते हुए सब स्टेशनवार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पावर कॉरपोरेशन के अफसरों का कहना है कि अगले सात दिन में बिजली खपत 27531 मेगावाट तक पहुंच सकती है। जिसके चलते कॉरपोरेशन ने 28 हजार का लक्ष्य बनाकर तैयारी में जुट गया है।
बता दें कि पिछले साल अधिकतम बिजली खपत 26589 मेगावाट तक पहुंची थी। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन ने इस साल बिजली खपत की अधिकतम सीमा 27531 निर्धारित किया है। लेकिन खपत की गति देखते हुए कॉरपोरेशन ने 28 हजार की तैयारी करने में जुट गई है। वहीं अगर बिजली खपत के बढ़ने की बात की जाये तो प्रतिदिन 100 से 200 मेगावाट के बीच खपत बढ़ रही है।
पावर कॉरपोरेशन के मुताबिक 10 जून को बिजली खपत 26131 मेगावाट थी जो 11 जून को बढ़कर 26672 मेगावाट हो गई। बता दें कि जहां एक ओर लगातार बिजली की मांग बढ़ रही है तो वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा और ललितपुर की एक-एक इकाइयां ठप हो गई हैं। जिसके चलते 1210 मेगावाट का उत्पादन कम हो गया है।
विद्युत् आपूर्ति का शिड्यूल
ग्रामीण इलाके में 18 घंटे
नगर पंचायत में 21.30 घंटे
तहसील में 21.30 घंटे
जिला और मंडल मुख्यालय पर 24 घंटे
बुंदेलखंड में 20 घंटे
महानगर में 24 घंटे
औद्योगिक क्षेत्र में 24 घंटे
इस तरह बढ़ती-घटती रही खपत
22 मई को 26136 मेगावाट
एक जून को 23833 मेगावाट
चार जून को 25200 मेगावाट
आठ जून को 26000 मेगावाट
10 जून को 26131 मेगावट
11 जून को 26672 मेगावाट
यह भी पढ़ें : व्यवहार और सेवा से आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं नर्सिंग स्टाफ : सीएम योगी