केंद्र सरकार हमारे गले थोप रही है हिंदी को : एमके स्टालिन

केंद्र सरकार हमारे गले थोप रही है हिंदी को : एमके स्टालिन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने केंद्र और उसके संस्थानों पर गले में हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए सोमवार को न्यू इंडिया एश्योरेंस की ओर से जारी परिपत्र को तुरंत वापस लेने और इसके अध्यक्ष से नीरजा कपूर से माफी मांगने की मांग की।

ये भी पढ़ें - चक्रवाती तूफान की आशंका, मोदी ने की स्थिति की समीक्षा 

स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा कि जहां भारत का प्रत्येक नागरिक इसके विकास में योगदान दे रहा है, वहीं केंद्र सरकार और इसकी संस्थाएं हिंदी को अन्य भारतीय भाषाओं की तुलना में हर संभव तरीके से अनुचित और बेवजह लाभ दे रही हैं। इसके अलावा, वे अपने मूल्यवान संसाधनों को लागू करने पर खर्च करने पर आमादा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदी हमारे गले में है, न कि लोक कल्याण के लिये।

इस सूची में नवीनतम न्यू इंडिया एश्योरेंस द्वारा जारी अन्यायपूर्ण सर्कुलर है और इसके अध्यक्ष नीरजा कपूर को गैर-हिंदी भाषियों के और उसके गैर-हिंदी भाषी कर्मचारियों के प्रति दिखाए गए अपमान के लिए माफी मांगने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,“इस सूची में नवीनतम न्यू इंडिया द्वारा जारी अनुचित परिपत्र है। इसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए और इसकी अध्यक्ष नीरजा गैर-हिंदी व के प्रति दिखाए गए अपमान के लिए कपूर को माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - केजरीवाल का दावा: रैली में BJP के लोग भी हुए शामिल, भाजपा ने कहा- नहीं आए आप समर्थक भी