प्रतापगढ़: मोबाइल पर मैसेज आते ही खाताधारकों के उड़े होश, शाखा प्रबंधक समेत सात के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला

प्रतापगढ़। बैंक आफ बड़ौदा की शाखा अंतू के चार खाता धारकों के खाते से फर्जी चेक से करीब 35 लाख रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। खाता धारकों को मोबाइल पर मैसेज आने पर इसकी जानकारी हुई। पीड़ित खाता धारकों की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के शाखा प्रबंधक समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
जनपद अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी जीतेंद्र सिंह का प्रतापगढ़ के अंतू बाजार स्थित बैक आफ बड़ौदा में खाता संचालित है। उनका आरोप है की उनके खाते से बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर फर्जी चेक द्वारा 12 लाख 69 हजार 600 सौ रुपए अरुण कुमार, पंकज, मिथिलेश, रमेश पता अज्ञात के नाम से खाते में ट्रांसफर कर दिए। उनकी बेटी रुचि सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह के खाते से चेक द्वारा तीन किस्तों में 5 लाख 91 हजार,सौ रुपए अरुण कुमार, राजेश कुमार के नाम ट्रांसफर किए गए।
पूनम सिंह पत्नी संजय सिंह के खाते से चेक द्वारा 6 किस्तों में 7 लाख 75 हजार, तीन सौ रुपए आर्यन शर्मा के नाम से निकाले गए। अंतू क्षेत्र के मझगंवा गांव निवासी अलगू राम के खाते से चेक द्वारा चार किस्तों में मार्च महीने में 7 लाख 71 हजार 500 रुपए अरुण कुमार के नाम से निकाले गए। मोबाइल में मैसेज आने पर खाता धारकों को खाते से रुपए निकलने की जानकारी हुई। जिस पर पीड़ितों ने बैंक से शिकायत की। आरोप है कि बैंक मैनेजर व कर्मचारी खाताधारकों को धमकी देने लगे। पीड़ितों ने मामले की शिकायत अंतू पुलिस से की।
पुलिस द्वारा जांच करने की बात कह कर कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित लोगों ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर अंतू पुलिस ने बैक मैनेजर,बैंक कर्मचारी व अरुण कुमार ,पंकज,मिथिलेश,रमेश, आर्यन,राजेश के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-नोएडा फिल्म सिटी में बड़ा हादसा: लाइटिंग ट्रस गिरने से महिला मॉडल की मौत, फैशन शो के दौरान हुआ हादसा