Almora News: नहरें खस्ताहाल होने से किसान सिंचाई से वंचित, आपदा व सड़क निर्माण से हुई क्षतिग्रस्त
.jpg)
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के विकास खंड धौलादेवी में आपदा और सड़क निर्माण के चलते कई सिंचाई की नहरें क्षतिग्रस्त होकर सूखने की कगार पर हैं। जिस कारण यहां के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा।
धौलादेवी ब्लॉक में 30 से अधिक गांवों में सिंचाई के लिए करोड़ों रुपये से 40 से अधिक नहरों का निर्माण किया गया है। इन नहरों से किसानों को सिंचाई की सुविधा मिली, लेकिन पिछले कुछ सालों से देखरेख के अभाव, आपदा और सड़क मार्गों के निर्माण के चलते इनमें से कई नहरें खस्ताहालत में पहुंच गई हैं।
ग्रामीणों ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इन नहरों को दुरुस्त करने की मांग भी की, लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण दो हजार से अधिक किसानों को अपने खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा।
ग्रामीणों ने सिंचाई नहरों को शीघ्र दुरुस्त ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह रावत ने कहा कि नहरों के सुधारीकरण के लिए विभागीय स्तर पर प्रास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: डा. धन सिंह रावत का बड़ा बयान, बदरीनाथ में एक वर्ष में तैयार होगा 50 बिस्तर का अस्पताल