अयोध्या: नयाघाट से हनुमानगढ़ी तक का मार्ग एक सप्ताह के लिए बंद

अयोध्या/अमृत विचार। रामपथ निर्माण अब युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अयोध्या नया घाट से लेकर सहादतगंज तक 13 किलोमीटर तक बनाए जा रहे रामपथ पर डक्ट बनाए जाने के साथ सीवर लाइन और पाइप लाइन का कार्य शुरू कर दिया गया। इसके लिए रविवार से नया घाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर आवागमन बंद कर दिया गया है। अब नया घाट से आने वाले श्रद्धालु रामघाट के रास्ते हनुमानगढ़ी तक जा सकेंगे।
अयोध्या में रामपथ का निर्माण आरएनडीसी कंपनी को दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्य को दीपोत्सव के पहले पूरा करने का निर्देश है। इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। मार्ग को बंद कर नया घाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक सड़क पाइपलइन बिछाई जाने के लिए आरएंडसी ने 6 पोकलैंड व जेसीबी के साथ 2 दर्जन वर्करों को उतार दिया है।
गड्ढों में डाले जाएंगे पत्थरों के बोल्डर
एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नयाघाट से नजरबाग तिराहे तक डक्ट का काम पूरा किया जा चुका है। अब सड़क के बीचों-बीच पाइप लाइन डालनी है। इसके लिए बड़े-बड़े पत्थर के बोल्डर गड्ढों में डाले जाएंगे। निर्माण कार्य के दौरान आवागमन चालू रहने पर हादसे का खतरा हो सकता है। इसलिए रास्ता बंद रखा जाएगा। कार्यदायी संस्था का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में करीब सात दिनों तक इस मार्ग पर आवागमन रोका जाएगा। आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: प्रधान पर पिता ने लगाया बेटी भगा ले जाने का आरोप, तो युवती ने वीडियो वायरल कर कही यह बड़ी बात