काशीपुर: रेस्टोरेंट स्वामी के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

काशीपुर: रेस्टोरेंट स्वामी के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

काशीपुर, अमृत विचार। धारदार हथियारों से लैस दो सौ से अधिक लोगों पर रेस्टोरेंट स्वामी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप है। आरोपियों पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने का आरोप है। पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी की तहरीर के आधार पर 5 लोगों को नामजद के साथ ही करीब 250 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विनायक विला मानपुर रोड निवासी रजत ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका मानपुर रोड पर स्थित महफिल फैमली रेस्टोरेन्ट है। 10 जून 2023 को सायं करीब 7 बजे वह अपने घर पर था। उसके पार्टनर राहुल के मोबाइल पर विजय नगर नई बस्ती निवासी अजहर का फोन आया और उसने कहा कि पीड़ित के रेस्टोरेन्ट में एक गैर समुदाय की लडकी व अन्य समुदाय का उसका बॉयफ्रेंड मौजूद है।

जिस पर पीड़ित ने कहा कि मेरा रेस्टोरेन्ट बंद है, कोई नहीं आ सकता। इसके बाद वह चेक करने के लिए अपने रेस्टोरेन्ट की चाबी लेकर मौके पर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद 10-15 लोग उत्तेजित होकर उसके साथ रेस्टोरेन्ट में घुस गये। उनके हाथों में लाठी डंडे थे। जुनैद निवासी विजय नगर नई बस्ती ने पूरे प्रकरण की बात अपने ग्रुप में वायरल करने की बात कही। जिसके बाद वहां कुछ गैर समुदाय के लोग आ गये। जिनमें मेरी पहचान के मोनू सिद्दीकी, अल्फाज अब्बासी व नूर मोहम्मद शामिल थे।

इन लोगों के द्वारा भीड़ को उकसाया जाने लगा और कहने लगे कि आज इन्हें नहीं छोड़ना है। रेस्टोरेंट के बाहर लगभग 250-300 लोग इकट्ठा थे। आरोप है कि कुछ लोग उसके रेस्टोरेन्ट में घुसकर पीड़ित के साथ गाली गलौच कर धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार कर रहे थे। जिस पर पीड़ित ने भीड़ को देख वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मामले में नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन भी किया जा रहा है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।