अयोध्या: कान्हा गौशाला में छायादार वृक्ष न देख आश्चर्य में पड़ गए महापौर, जानें क्या बोले सहायक नगर आयुक्त...

सहायक नगर आयुक्त बोले, अगले एक साल में कराएंगे आमूलचूल परिवर्तन

अयोध्या: कान्हा गौशाला में छायादार वृक्ष न देख आश्चर्य में पड़ गए महापौर, जानें क्या बोले सहायक नगर आयुक्त...

अयोध्या/अमृत विचार। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के परिपेक्ष्य में अयोध्या नगर निगम द्वारा बैसिंह ग्राम समाज की भूमि पर संचालित कान्हा गौशाला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्था देख रहे सहायक नगर आयुक्त बागीश शुक्ल ने सर्वप्रथम गोबर द्वारा दैनिक जीवन उपयोगी सामग्री निर्माण के प्लांट पर गोबर द्वारा निर्मित दीए, गमले, टाइल्स इत्यादि और जैविक खाद बनने की प्रक्रिया को दिखाया।
 
उसी क्रम में निरीक्षण के दौरान छायादार वृक्षों के ना होने पर महापौर ने आश्चर्य प्रकट किया। बागीश शुक्ल ने छायादार वृक्षों के लिए काफी मात्रा में ट्री गार्ड सहित लगाए गए पौधों को दिखाया और एक वर्ष में आमूलचूल परिवर्तन की बात कही।

बरसात से पहले जलभराव की समस्या होगी निस्तारित 
रामनगरी को बरसात के दिनों में जलभराव से मुक्त करने के क्रम में शहर के गद्दोपुर मझवा इंडस्ट्रियल एरिया से हनुमान मंदिर गद्दोपुर का निरीक्षण महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। स्थानीय निवासियों के सुझाव को आमंत्रित कर अपर नगर आयुक्त एके गुप्ता के साथ बरसात के पहले ही बरसों से हो रहे जलभराव को निस्तारित करने का अमलीजामा पहनाने हेतु संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:-बांदा: शौच जा रहे बालक की डंफर से कुचलकर दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

ताजा समाचार