Sunbeam School Ayodhya : बिन जांच और बिना जवाब डीआईओएस ने स्कूल को दी क्लीन चिट
भाजपा नेता की शिकायत पर डीएम ने दिए थे जांच के निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। बहुचर्चित सनबीम स्कूल प्रकरण में जांच को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तो हद ही पार कर दी है। विभाग ने डीएम द्वारा जांच के आदेश को भी दरकिनार करते हुए स्कूल प्रबंधन को बिना जांच बिना जवाब के क्लीन चिट दे दी है। विभाग को सीबीएसई मानकों आदि की जांच करनी थी लेकिन वह सिर्फ दो पत्र भेजने तक ही सीमित रहा।
बता दें कि सनबीम स्कूल में छात्रा की मौत के मामले में भाजपा नेता रजनीश सिंह ने जिलाधिकारी से स्कूल में सीबीएसई मानकों और अन्य की जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार को जांच के लिए निर्देशित किया था। अब जब पुलिस मामले का ढके छुपे खुलासा कर पूरे प्रकरण पर मिट्टी डाल चुकी है तब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। पखवारे भर पहले डीआईओएस ने प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस भेज दो दिन में स्पष्टीकरण तलब किया था। आज बीस दिन से अधिक हो गए लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से स्पष्टीकरण तो दूर पत्र का जवाब तक नहीं दिया गया है। विभाग के हाथ केवल सीबीएसई बोर्ड का मान्यता का 30 जुलाई 2007 का पत्र और सीएमओ द्वारा स्वच्छ पेयजल एवं सेनेटरी व्यवस्था को लेकर 20 नवम्बर 2019 का प्रमाणपत्र ही रेकार्ड में मिला। इसके अलावा आगामी वर्षों की मान्यता या अन्य कोई पत्र डीआईओएस कार्यालय को नहीं मिला।
डीआईओएस कार्यालय के पास अब तक यह रेकार्ड नहीं है कि वर्तमान में स्कूल की सीबीआई मान्यता और मानक हैं या नहीं। सूत्रों की मानें तो विभाग ने जांच की जहमत तक नहीं उठाई महज दो पत्र जारी कर खामोश हो गया। इस बारे में डीआईओएस वीरेश कुमार कहते हैं कि पुलिस जांच कर चुकी अब विभागीय जांच का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि दो पत्र जारी किए गए थे, स्कूल प्रबंधन की ओर से आज तक कोई जवाब ही नहीं आया। उन्होंने स्वीकार किया है सनबीम स्कूल प्रकरण की अब कोई जांच नहीं चल रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : ढाई लाख संविदा कर्मियों को हो रहा ठगने का प्रयास, प्रमुख सचिव से हुई शिकायत