Rajiv Gandhi Olympic Games 2023 के आयोजन के लिए नामांकन बढाने के निर्देश
अजमेर। राजस्थान में 23 जून से शुरु होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल: 2023 के लिए अजमेर जिले में नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए गये है। जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने यहां बुधवार को खेल आयोजन से संबंधित विभागों की बैठक मे सभी को निर्देश दिए कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को जागरूक कर पंजीयन बढ़ाने का काम करें ताकि खेलों का अधिकतम व्यक्तियों को लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेल में ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं चार दिन, ब्लॉक स्तरीय पांच दिन, जिला स्तरीय तीन दिन, राज्य स्तरीय चार दिन तथा शहरी ओलंपिक में निकाय स्तर पर छह दिन, जिला स्तर पर तीन दिन, राज्य स्तर पर चार दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इनमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खोखो (महिला वर्ग), शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग) तथा रस्साकशी (महिला वर्ग) को शामिल किया गया है। जबकि शहरी क्षेत्र के लिए कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल (पुरुष वर्ग), खोखो (महिला वर्ग), बास्केटबॉल के अलावा एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर को शामिल किया गया है। अजमेर नगर निगम क्षेत्र में आयोजनों के लिए विभिन्न 22 खेल मैदानों का चिन्हीकरण भी किया गया है।
ये भी पढ़ें:- भारत के रक्षात्मक रवैए से निराश रवि शास्त्री, बोले- क्षेत्ररक्षण का फैसला करके सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाई