बरेली: झाड़ियों में मिला नवजात शिशु अब पूरी तरह स्वस्थ
मां की तलाश में जुटी पुलिस, नहीं मिली कोई जानकारी, शिशु को देखभाल के लिए चाइल्डलाइन निगरानी में लगी
बरेली, अमृत विचार: आंवला क्षेत्र में झाड़ियों में एक नवजात शिशु को उसकी मां छोड़ गई थी। पुलिस मां की तलाश कर रही है। वहीं, अस्पताल में भर्ती नवजात शिशु अब पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। आंवला के वजीरगंज बस अड्डे के पास रहने वाले विशाल और अशरफ शाह ने बताया कि रात करीब 9 बजे वो टहल रहे थे, तभी उन्हें नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्लॉट बेचकर रुपये न देने पर महिला को घर से निकाला
वहां जाकर देखा तो सुनसान जगह पर सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात पड़ा मिला। लोगों का मानना है कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को फेंका गया है। अगर विशाल और अशरफ समय पर नहीं पहुंचते तो आवारा कुत्ते नवजात को नुकसान पहुंचा सकते थे। इसके बाद जिला अस्पताल में बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।
जहां डाक्टरों ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात किसका है और यहां कौन छोड़ गया। हालांकि नवजात शिशु की मां की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा: इस मामले में चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार ने बताया कि नवजात शिशु को अब बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। तब तक बच्चे की देखभाल के लिए काउंसलर रिया, मुस्कान, शोएब रवि और अन्य लगे हुए हैं।
- पहले भी फेंके गए नवजात शिशु:
- 24 फरवरी 2015 इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सौ फुटा रोड पर एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला था।
- 3अक्टूबर 2019 को खजुरिया घाट के पास मृत मिला शिशु।
- 10 अक्टूबर 2019 को सिटी श्मशान में गड़े मटके में जीवित मिली बच्ची। विधायक पप्पू भरतौल उसका इलाज करा रहे हैं।
- 15 अक्टूबर 2019 को जिला अस्पताल के शौचालय में मिला मृत नवजात।
- 17 अक्टूबर 2019 को मीरगंज के गांव नौगवां के खेत में बच्ची जीवित मिली।
- 28 जुलाई 2020 को डेलापीर मंडी के पास एक पांच माह की बच्ची रोती हुई मिली थी।
- 21 जनवरी 2021 सिरौली थाना इलाके के हरदासपुर दो दिन पहले पैदा हुई नवजात बच्ची को कड़ाके की ठंड में खेत में ही फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें - बरेली : ट्रेजरी करेगा कार्ड के पेपर की व्यवस्था, पेंशनरों के जारी होंगे परिचय पत्र