मुंबई : वामिका ने खोले इंडस्ट्री के काले सच का राज, कहा - बस होंठ, नाक और गाल परफेक्ट होने चाहिए, एक्टिंग नहीं

अमृत विचार, मुंबई । एक्ट्रेस वामिका गब्बी की हाल ही में एक फिल्म रिलीज हुई थी, उस फिल्म का नाम जुबली था। जुबली 7 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जिसमें उनके एक्टिंग की लोग काफी हद तक सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें अब इसी फिल्म के दूसरे पार्ट के प्रमोशन के दौरान वामिका ने इंडस्ट्री के काले सच को खोला हैं, वामिका ने बताया है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ महिलाओं के खूबसूरत चेहरे की दीवानी है, उनके लिए तो बस होंठ, नाक और गाल परफेक्ट होने चाहिए, एक्टिंग नहीं। इंडस्ट्री के लोग सिर्फ सूरत पे मरते हैं सीरत पे नहीं।
हाल ही में वामिका ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, 'हमारी इंडस्ट्री सिर्फ महिलाओं के सुंदर चेहरे देखना चाहती है, फिर चाहे वो कोई भी चेहरा हो बस उसके होंठ और गाल परफेक्ट हों, वैसे मैं इन सब से खुद को बहुत दूर रखती हूं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : स्कूल प्रबंधक और एक छात्र को भेजा गया जेल