किच्छा: चबूतरे पर मिला चमोली के देवाल निवासी टैक्सी चालक का शव

किच्छा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में टैक्सी चालक की मौत हो गई। हल्द्वानी मार्ग स्थित एक दुकान के बाहर चबूतरे पर मिला। जानकारी के अनुसार नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित एक कबाड़ की दुकान के बाहर बने चबूतरे पर करीब 28 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर संचालित मैक्स जीप चालक गिरीश चंद्र मिश्रा के रूप में की। मृतक के मोबाइल के आधार पर पुलिस ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मृतक के ताऊ भुवन चंद्र मिश्रा एवं बच्ची राम मिश्रा ने मृतक की पहचान ग्राम पूर्णा, पोस्ट देवाल, तहसील थराली, जिला चमोली निवासी 28 वर्षीय गिरीश चंद्र मिश्रा पुत्र गणेश मिश्रा के रूप में की।
उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय गिरीश चंद मिश्रा टैक्सी चालक के तौर पर काम करता था और विगत मंगलवार को अपने पुश्तैनी ग्राम पूर्णा से किच्छा वापस लौटा था। परिजनों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है तथा वह शराब पीने का आदी था और संभवत: शराब पीने के कारण ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कोतवाली पुलिस से मौत की जांच करने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।