किच्छा: चबूतरे पर मिला चमोली के देवाल निवासी टैक्सी चालक का शव 

किच्छा: चबूतरे पर मिला चमोली के देवाल निवासी टैक्सी चालक का शव 

किच्छा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में टैक्सी चालक की मौत हो गई। हल्द्वानी मार्ग स्थित एक दुकान के बाहर चबूतरे पर मिला। जानकारी के अनुसार नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित एक कबाड़ की दुकान के बाहर बने चबूतरे पर करीब 28 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर संचालित मैक्स जीप चालक गिरीश चंद्र मिश्रा के रूप में की। मृतक के मोबाइल के आधार पर पुलिस ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मृतक के ताऊ भुवन चंद्र मिश्रा एवं बच्ची राम मिश्रा ने मृतक की पहचान ग्राम पूर्णा, पोस्ट देवाल, तहसील थराली, जिला चमोली निवासी 28 वर्षीय गिरीश चंद्र मिश्रा पुत्र गणेश मिश्रा के रूप में की।

उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय गिरीश चंद मिश्रा टैक्सी चालक के तौर पर काम करता था और विगत मंगलवार को अपने पुश्तैनी ग्राम पूर्णा से किच्छा  वापस लौटा था। परिजनों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है तथा वह शराब पीने का आदी था और संभवत: शराब पीने के कारण ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कोतवाली पुलिस से मौत की जांच करने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

ताजा समाचार

Kanpur में डिप्टी सीएम ने ग्रामीण भाषा में किया संवाद, बोले- ‘कहां हैं प्रधान? कउनो प्रधान इय्हां आवा है का’, खूब बजीं तालियां
हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे, अपने धर्म के साथ धोखा! सपा विधायक के वीडियो पर हमलावर भाजपा विधायक
बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन