बस्ती : सांसद हरीश द्विवेदी करेंगे चौपाल का आयोजन, सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की देंगे जानकारी

अमृत विचार, बस्ती । भारत व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चौपाल का आयोजन करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विकास खंड बनकटी के तुरकौलिया में शनिवार को सुबह दस बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का, एकमा में दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का तथा बनकटी/देईसांड में दोपहर दो बजे स्वच्छ भारत अभियान के लाभार्थियों का चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खंड कुदरहा के बानपुर में शाम चार बजे स्वच्छ भारत अभियान के लाभार्थियों का तथा जगन्नाथपुर में शाम छह बजे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बस्ती : मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल, बांटे पर्चे..