बस्ती : नौ साल से अनुपस्थित सहायक अध्यापिका की सेवा समाप्त

बस्ती : नौ साल से अनुपस्थित सहायक अध्यापिका की सेवा समाप्त

अमृत विचार, बस्ती । जिले के बनकटी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कबरा में नियुक्त सहायक अध्यापिका प्रतिभा सिंह की सेवा गुरुवार को समाप्त कर दी गई। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि वह लगातार नौ वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित चल रही थीं। जिसके चलते विभागीय नियमों के तहत सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है।

बीएसए ने बताया कि बनकटी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कबरा में नियुक्त शिक्षिका प्रतिभा सिंह ने तीन सितंबर 2012 को कुशीनगर जनपद से अंतरजनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप बस्ती जनपद में कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद वह 25 अगस्त 2013 से लगातार नौ वर्ष से अधिक समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहीं। जिसके चलते उनकी सेवाएं अनुपस्थिति तिथि से शून्य घोषित करते हुए सेवा समाप्त कर दी गई है।

बीएसए ने बताया कि अगस्त 2022 में संबंधित अध्यापिका के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। उन्हें अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कई अवसर भी प्रदान किया गया। लेकिन उनकी ओर से अपने बचाव पक्ष में कोई भी उत्तर या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के अनुक्रम में पांच वर्ष से ज्यादा की लगातार अनुपस्थिति पर कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : कैंप में पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने सुनी किसानों की समस्याएं

ताजा समाचार

Farrukhabad में मंदिर के पास पेड़ पर लटकता मिला युवती का शव: पास में पड़ा मिला मोबाइल, लोगों में फैली दहशत
राष्ट्रपति मुर्मू ने 17 बच्चों को प्रदान किए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 
दक्षिण कोरिया में विपक्ष ने देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति Han Duck-soo के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किया 
लखनऊ: कृष्णानगर और गोमतीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल
सर्दियों में बढ़ता हार्ट अटैक का खतरा: इटावा में डॉक्टरों ने हृदय रोग के बारे में की चर्चा, बताईं सावधानियां
Bareilly News : बरेली में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने काश्तकार पीटकर मार डाला