फर्जी तरीके से सीडीआर हासिल करने पर पूर्व एनआईए एएसपी के खिलाफ मामला दर्ज

फर्जी तरीके से सीडीआर हासिल करने पर पूर्व एनआईए एएसपी के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व अधिकारी जलज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद करने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्डस (सीडीआर) निकलवाए थे, जिसे एजेंसी ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार, सीडीआर …

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व अधिकारी जलज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद करने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्डस (सीडीआर) निकलवाए थे, जिसे एजेंसी ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था।

सीबीआई के अनुसार, सीडीआर की धोखाधड़ी करने के लिए एजेंसी ने एनआईए के पूर्व सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जलज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्रीवास्तव वर्तमान में इंफाल में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के रूप में तैनात हैं। सीबीआई ने आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए बिना वोडाफोन के दो मोबाइल नंबरों की सीडीआर हासिल करने के आरोप में ये कार्रवाई की है।

एनआईए की एक शिकायत पर श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीबीआई ने कहा कि उसने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एनआईए ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 2017 और 2018 के बीच एएसपी के रूप में काम कर रहे श्रीवास्तव ने दो मौकों पर दो मोबाइल फोन नंबरों की सीडीआर हासिल करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और तीसरी बार भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया, मगर उस समय वह विफल रहे।

आरोप है कि अविनाश कौर, जो श्रीवास्तव की ही इमारत में रहती थीं, उन्होंने ही वरिष्ठ अधिकारी को सुदेश सैनी का सीडीआर हासिल करने के लिए कहा था। एजेंसी ने अपनी शिकायत में कहा कि सैनी का एनआईए की जांच किए गए मामले से कोई संबंध नहीं है।

ताजा समाचार

Kanpur: कांग्रेस के चक्रव्यूह में फंस गया अभिमन्यु; पवन गुप्ता बोले- मेरे दोनों बेटे मेरे साथ सक्रिय, तो क्या अभिमन्यु गुप्ता सपा को दे रहे धोखा
बरेली: मदरसों पर कार्रवाई को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की निंदा, बताया संविधान विरोधी कदम
सुलतानपुर दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठकर मां बच्चे को पिला रही थी दूध, मौत बनकर आया ट्रैक्टर, दोनों को रौंदा
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी बोहाग बिहू की शुभकामनाएं, कहा पूरी हो लोगों की आकांक्षाओं
कांग्रेस शासन में देश ने ‘ब्लैकआउट’ देखा, अब बिजली का निर्यात हो रहा है, पीएम मोदी का Congress पर वार
IPL 2025 : पंजाब किंग्स के सामने अब कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती, जानें कौन सी टीम कहां?