Road Accident: डंपर की चपेट में आने से पिता की मौत, बेटा घायल, डंपर चालक फरार
On

सुल्तानपुर पट्टी, अमृत विचार। ग्राम पिपलिया के निकट शुक्रवार शाम को डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार प्रेम सिंह (55) की मौत हो गई। जबकि उनका बेट घायल हो गया।
घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, प्रेम सिंह अपने बेटे पंकज के साथ बाइक से काशीपुर निजी अस्पताल से दवाई लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर में पंकज हाइवे किनारे गिरा और प्रेम सिंह डंपर के नीचे आकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Kichcha News : गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा