Heavy Rain in China : चीन में भारी बारिश और आंधी तूफान आने का अनुमान, ब्लू अलर्ट जारी  

Heavy Rain in China : चीन में भारी बारिश और आंधी तूफान आने का अनुमान, ब्लू अलर्ट जारी  

बीजिंग। चीन के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर सिचुआन, शानक्सी, हेनान, हुबेई, अनहुई और जिआंगसू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी तूफान आने का अनुमान है।

सिचुआन, हेनान और अनहुई में 150 मिमी तक बारिश होने के आसार है। इन प्रांतों के कुछ क्षेत्रों में 20 से 70 मिमी प्रति घंटे की बारिश के साथ-साथ गरज और आंधी आ सकती है।

मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासनों को उचित तैयारी करने की सलाह दी है। स्कूलों और किंडरगार्टन को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है और वाहन चालाकों को सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

ये भी पढ़ें :  दक्षिणी मेक्सिको में 170 से अधिक प्रवासियों से भरा ट्रक मिला, 28 प्रवासी हैं नाबालिग