हरदोई : 4 साल से शादी का झांसा दे रहे युवक ने दिया धोखा, युवती को गर्भवती होने पर छोड़ा

हरदोई : 4 साल से शादी का झांसा दे रहे युवक ने दिया धोखा, युवती को गर्भवती होने पर छोड़ा

अमृत विचार, हरदोई । लिव-इन पार्टनर ने 4 सालों से अपने पार्टनर को शादी का झांसा देते हुए उससे रेप करता रहा और जब वह गर्भवती हो गई तो शादी के वादे से मुंह फेर लिया। लिव-इन में ठगी गई युवती एसपी को अपनी दास्तां सुनाने पहुंची। इस बारे में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है युवती की शिकायत सुनी गई और पुलिस को जांच करने के लिए कहा गया है। कोतवाली देहात की पुलिस जांच कर रही है। ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली देहात के एक गांव की युवती की शिकायत है कि वह और गांव के दुर्वेश पुत्र सियाराम दोनों लिव-इन पार्टनर थे। दुर्वेश ने उससे शादी करने का वादा किया। करीब 4 सालों से वह और दुर्वेश साथ-साथ रहते रहे। इस बीच उसने कई रेप भी किया, लेकिन जब वह गर्भवती हो गई तो दुर्वेश ने वादे से मुंह फेरते हुए शादी करने से साफ मना कर दिया। 7 माह की गर्भवती युवती अपनी फरियाद लिए हुए थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।

युवती का कहना है कि दुर्वेश के भाई रामनिवास और रामकृष्ण भी उसी का साथ देते धमका रहे हैं। युवती शुक्रवार को एसपी को अपनी दास्तां सुनाने पहुंची। वहां एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने युवती की सारी बात सुनी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस बारे में एएसपी श्री सिंह का कहना है कि युवक और उसके भाइयों के खिलाफ जो शिकायत आई है, कोतवाली देहात की पुलिस उसकी जांच कर रही है। ऐसा करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें - कानपुर : मुख्यमंत्री ने किया चकेरी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक