Hemkund Sahib Yatra: भारी बर्फबारी से यात्रा पर लगा ब्रेक, बर्फ हटाने में जुटे सेवादार

चमोली, अमृत विचार। खराब मौसम की वजह से हेमकुंड साहिब की यात्रा पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई है। भारी बर्फबारी के बाद गुरुवार को हेमकुंड साहिब के सेवादारों की ओर से बर्फबारी को हटाने का अभियान चलाया गया। जिसके बाद हेमकुंड पथ पर पड़ी बर्फ को हटाया गया।
हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। मौसम खराब होने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा की शुरुआत से ही मौसम खराब रहा। फिलहाल, प्रशासन की ओर से आगामी दो-तीन दिनों तक पंजीकरण प्रक्रिया रोक दी गई है। 20 मई को हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हुई थी, यात्रा से ठीक पहले हेमकुंड पथ से भारी मात्रा में बर्फ हटाया गया था।
यह भी पढ़ें- Haridwar News : VHP की बैठक में पहुंचे सीएम धामी, बोले- प्रदेश में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता