अमरोहा : कारोबार में हिस्सेदारी का झांसा देकर 92 लाख हड़पे, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

अमरोहा : कारोबार में हिस्सेदारी का झांसा देकर 92 लाख हड़पे, चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

अमरोहा, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने पीतल कारोबार में हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर 92 लाख रुपये ले लिए। बाद में न कारोबार में हिस्सेदार  बनाया और न ही रुपये ही वापस किए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने कारोबारी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के प्रीत विहार कालोनी में परम सिंह का परिवार रहता है। इनकी पत्नी संजना देवी ने बताया कि मुरादाबाद के  थाना कटघर की पीतल नगरी निवासी विवेक मेहरा से हमारे परिवार से अच्छे संबंध हैं। घर पर काफी आना जाना है। इस बीच विवेक ने संजना को पीतल कारोबार करने का झांसा दिया। अपने कारोबार में हिस्सेदार के नाम पर विवेक ने अपनी फर्म तानिया इंटरनेशनल के खाते में 92 लाख रुपये डलवा लिए। 

इसके अलावा कुछ रुपये नगद भी ले लिए। इसके बाद बात करना भी बंद कर दिया। जब रकम मांगी तो अपने साथी कर्तिक, योगेश, कशिश उर्फ राहिल के साथ मिलकर धमकाया और इनकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर देहात थाना पुलिस ने विवेक मेहरा समेत चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगांवा सादात सतीश पांडे ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: जयंत चौधरी ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- लोगों को लड़ाकर हासिल की सत्ता