Kashipur News : बीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, देर से पहुंचे शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
2.jpg)
काशीपुर, अमृत विचार। खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी ने चार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी।
मंगलवार की सुबह बीईओ आरएस नेगी ने समन्वयक सुरेश सिंह के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया का औचक निरीक्षण किया, जहां पर छह शिक्षकों में से तीन शिक्षक उपस्थित मिले। इनमें भी दो शिक्षक- शिक्षिकाएं निर्धारित समय बाद पहुंचे। इस दौरान अध्यापक डायरी केवल प्रधानाध्यापिका के पास ही पायी गई। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया।
इसके बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में छह अध्यापक उपस्थित मिले, लेकिन मात्र एक ही अध्यापक की डायरी बनी मिली। अन्य अध्यापक की डायरी पूर्ण नहीं मिली और कुछ ने बनाई भी नहीं थी। इस विद्यालय में विभाग को शिक्षकों के नियमित रूप से नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद टीम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवलालपुर अमरझंडा पहुंची।
विद्यालय के दो अध्यापक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुद्रपुर में कौशल प्रशिक्षण में गए हुए मिले। अन्य सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित मिले। शिक्षकों की अध्यापक डायरी बनी पाई, लेकिन अधूरी मिली। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुर अमर झंडा में शिक्षण कार्य सन्तोषजनक मिला। स्कूल में 6 शिक्षक उपस्थित मिले।
पूरे मामले पर काशीपुर के बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि चार सरकारी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। कई शिक्षक-शिक्षिकाओं की अध्यापक डायरी बनी नहीं मिली है। उन्हें तत्काल अध्यापक डायरी पूर्ण कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय अनुशासनात्मक व वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Kashipur News : 17 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय में काटा हंगामा