Hemkund Sahib Yatra: जल्द शुरू होने जा रही है हेमकुंड साहिब के लिए हेलीसेवा 

Hemkund Sahib Yatra: जल्द शुरू होने जा रही है हेमकुंड साहिब के लिए हेलीसेवा 

देहरादून, अमृत विचार। हेमकुंड साहिब के लिए इस बार जल्द हेलीसेवा शुरू होने जा रही है। हेमकुंड साहिब के लिए हेलीसेवा का किराया पिछले साल की तरह इस साल भी 5950 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। यह किराया उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के द्वारा गोविंदघाट से घांघरिया तक के लिए नियत किया है। 5950 रुपये में आना और जाना दोनों शामिल है। डीजीसीए की अनुमति के बाद जल्द ही हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।

यूकाडा की ओर से हेमकुंड साहिब हेली सेवा के लिए दो बार टेंडर आमंत्रित किए गए। जिसमें एक ही कंपनी की ओर से आवेदन किया गया। यूकाडा ने पिछले साल के किराये पर कंपनी को हेली सेवा संचालन का काम दिया है। 20 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो गई है। अपर सचिव एवं यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि जल्द ही हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। कंपनी को पिछले साल के किराये दरों पर हेली सेवा संचालन का काम दिया गया है।

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिन कुर्वे से मुलाकात की। उन्होंने देहरादून से जोशीमठ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। डॉ. सती ने कहा कि देहरादून से गौचर तक नियमित हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर देहरादून से जोशीमठ के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए। इससे बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी आने वाले यात्रियों व पर्यटकों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। साथ ही तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

 

ताजा समाचार

कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार