हिरोशिमा आएंगे वोलोदिमिर जेंलेस्की, G7 देशों के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

हिरोशिमा आएंगे वोलोदिमिर जेंलेस्की, G7 देशों के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

हिरोशिमा (जापान)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देशों ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ (जी7) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा आएंगे, जहां दुनियाभर के नेता यूक्रेन पर हमला करने को लेकर रूस पर लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों का खुलासा करेंगे। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर पुष्टि की कि जेलेंस्की शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। 

दानिलोव ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि हमारे राष्ट्रपति उस हर जगह जाएंगे जहां यूक्रेन को उनकी जरूरत है, ताकि हमारे देश में स्थिरता के मुद्दे को सुलझाया जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वहां कई बहुत महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की जाएगी, इसलिए हमारे हितों की रक्षा करने के लिए व्यक्तिगत मौजूदगी अहम है।’’

 जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बताया कि उन्होंने मार्च में कीव की अपनी यात्रा के दौरान जेलेंस्की को जी7 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। जेलेंस्की शुक्रवार को भी जी7 देशों के नेताओं की बैठक में डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे, जिसमें नेताओं को युद्ध क्षेत्र की ताजा स्थिति से अवगत कराया जाएगा और वे रूस के युद्ध संबंधी प्रयासों को बाधित करने की अपनी कोशिशों को तेज करने पर सहमति जताएंगे। 

ये भी पढ़ें:- America: दुनियाभर से डेढ़ लाख लोग विश्व संस्कृति उत्सव में करेंगे शिरकत, श्री श्री रविशंकर ने कही ये बात