रामपुर : जिले में 30 जगह हुई गेहूं के अवैध भंडारण पर छापेमारी, मचा हड़कंप
मंडी शुल्क के वसूले पांच लाख, अब तक 1, 57000 एमटी के सापेक्ष सिर्फ 43000 क्विंटल की हुई खरीद, गेहूं के समर्थन मूल्य 2125 के सापेक्ष खुले बाजार में अधिक दाम

रामपुर, अमृत विचार। जिले में 30 जगहों पर गेहूं के अवैध भंडारण पर छापेमारी हुई है, जिसके चलते अवैध भंडारण करने वालों (भड़सालियों) में हड़कंप मचा है। छापेमारी के बाद जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी की टीम ने गेहूं को क्रय केंद्रों पर पहुंचवाया और भड़सालियों से मंडी शुल्क के पांच लाख रुपये वसूले। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल के सापेक्ष खुले बाजार में अधिक दाम वसूला जा रहा है। जिसके कारण घर-घर जाकर सरकारी कर्मचारी किसानों से गेहूं की खरीद कर रहे हैं।
जिले में एक अप्रैल से छह एजेंसियां गेहूं खरीद में लगी हुई हैं लेकिन, लक्ष्य को छू पाना मुश्किल लग रहा है। जिले को गेहूं खरीद का एक लाख 57 हजार एमटी लक्ष्य मिला है। जिसके सापेक्ष 45 दिन में 43 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। गेहूं खरीद कम होने पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारियों ने अवैध रूप से अधिक मूल्य में गेहूं खरीद करने वाले भड़सालियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी डा. अनुपम निगम ने बताया कि बिलासपुर में सात जगह, स्वार में पांच जगह, शाहबाद में सात जगह, मिलक पांच जगह और टांडा और शहर में छह जगह छापेमारी कर गेहूं को कब्जे में लेकर पांच लाख रुपये मंडी शुल्क के वसूले हैं। कहा कि पकड़े गए गेहूं को क्रय केंद्रों पर भेज दिया गया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने कहा कि किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर अपने गेहूं को विक्रय करें उन्हें 24 घंटे के भीतर गेहूं का भुगतान किया जा रहा है।
जिले में यह एजेंसियां कर रहीं हैं गेहूं खरीद
पीसीएफ, एफसीआई, यूपीएफएफ, मैथेड, पीसीयू, खाद्य विभाग
जिले में पिछले सप्ताह के दौरान 30 जगह गेहूं के अवैध भंडारणों पर छापेमारी कर मंडी शुल्क के रूप में पांच लाख रुपये वसूले गए हैं इसके अलावा भंडार किए गए गेहूं को गेहूं क्रय केंद्रों पर भेज दिया गया है। एक लाख 57 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष फिलहाल 43 हजार क्विंटल की गेहूं खरीद हुई है। किसानों से घर-घर गेहूं खरीद की जा रही है।-डॉ. अनुपम निगम, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी
ये भी पढ़ें:- रामपुर : बालक से कुकर्म करने में आरोपी को सात साल की सजा, लगा 50 हजार का जुर्माना