गरमपानी: सीएम पोर्टल पर मामला दर्ज होने पर निकले बंदर पकड़ने
रतौड़ा गांव में पिंजरा लगाकर पकड़े 20 बंदर, अधिकारियों ने कहा दोबारा चलेगा अभियान

गरमपानी, अमृत विचार। गांवों में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से किसान परेशान हैं। थक हारकर सीएम पोर्टल पर मामला दर्ज कराकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई तो वन विभाग के कर्मचारी बंदर पकड़ने निकल पड़े। रतौड़ा गांव में 20 बंदरों को पकड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोबारा फिर बंदर पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। बंदरों के झुंड गांवों में सिरदर्द बन चुके हैं।
खेतों में उत्पात मचाने के साथ ही घरों के अंदर से भी सामान उठा ले जा रहे हैं। भगाने पर कटखने बंदर काटने दौड़ रहे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के रतौड़ा गांव में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने को कई बार मांग उठाई गई पर सुनवाई न हो सकी। आखिरकार थक हारकर स्थानीय दयाल सिंह दरमाल ने मामला सीएम पोर्टल पर दर्ज करा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई।
मामला दर्ज होते ही हरकत में आए वन विभाग ने टीम रतौड़ा गांव भेजी। पिंजरा लगाकर लगभग बीस बंदरों को पकड़ा गया। बंदरों को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने समय-समय पर बंदरों को पकड़ने को अभियान चलाने का मांग उठाई। इस दौरान वन दरोगा रमेश चंद्र आर्या, निर्मल कुमार आर्या, प्रधान प्रतिनिधि मदन सिंह आदि मौजूद रहे।